ग़ज़ल
अपनी गवाही ख़ुद ही देना ,अपना हाल सुनाना क्या
जो हैं अपनी राय पे क़ायम ऐसों को समझाना क्या
छोटी-छोटी ख़्वाहिश लेकर यूँ ख़ुद को भरमाना क्या
हम जैसों का इस दुनिया में जीना क्या ,मर जाना क्या
दिल के सहरा और लम्हों के कोहे-गिराँ को देखे कौन
मजनूँ और फ़रहाद के आगे अपना भी अफ़साना क्या
रात सिसकती रहती है जब बिस्तर के इक कोने पर
दिन का महफ़िल-महफ़िल जाकर हँसना और हँसाना क्या
जज़्बों की तारीख़ यही है दरिया ने रुख़ बदला है
लेकिन प्यासी रूह का क़िस्सा बार-बार दुहराना क्या
सब अपनी दूकान सजाए बैठे हैं इस मेले में
अपनी जिन्स का भाव बताने में ऐसा शरमाना क्या
दर्द को देकर ये पैराहन , ग़म को देकर एक रिदा
'कुंदन' इन नग़मों की तह में अपना ज़ख्म छुपाना क्या
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें