सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संजय कुंदन की कविताएँ

 

संजय कुंदन
दंगाई

दंगाइयों में थे वे भी शामिल

जिनकी अभी ठीक से मूंछें भी नहीं आईं थीं

चौदह से सोलह साल के वे नौजवान

जिन्हें कक्षाओं में होना था

पुस्तकालयों में होना था

खेल के मैदानों में होना था

सड़क पर दिखे हाथ में सरिया और कट्टे लिए

 

उनमें से एक इतना तेज दौड़ता था

जैसे कोई धावक हो

अगर उसे ओलिंपिक में भेजा जाता

तो क्या ठिकानाए वह कोई पदक ले आता

 

कोई कलाइयों को घुमाकर पत्थर फेंक रहा था

वह एक अच्छा फिरकी गेंदबाज हो सकता था

 

कभी वे भी चढ़ रहे थे शिक्षा की सीढ़ियां

पर लौटना पड़ा बीच रास्ते से

जो हाथ कूची थाम सकते थेए वे पेचकस चलाने लगे

बर्तन मांजने या लोहा काटने.जोड़ने में लग गए

 

और जब एक दिन उन्हें हथियार थमाए गए

उन्हें पहली बार अहसास हुआ

वे भी किसी लायक हैं

उनकी भी कोई पूछ है

 

उन्होंने गाड़ियों के शीशे उसी तरह

चूर.चूर किए

जिस तरह उनकी इच्छाएं चूर.चूर हुई थीं

उन्होंने मकानों को उसी तरह राख कर देना चाहा

जिस तरह उनके सपने राख हुए थे

 

वे एक नकली दुश्मन पर अपना

गुस्सा उतार रहे थे

 

उनका असली दुश्मन बहुत दूर बैठा

उन्हें टीवी पर देखता हुआ

मुस्करा रहा था। 

       ***

   यह सभ्यता

 

महामारी से नष्ट नहीं होगी यह सभ्यता

महायुद्धों से भी नहीं

यह नष्ट होगी अज्ञान के भार से

 

अज्ञान इतना ताकतवर हो गया था

कि अज्ञानी दिखना फैशन ही नहीं

जीने की जरूरी शर्त बन गया था

 

वैज्ञानिक अब बहुत कम वैज्ञानिक

दिखना चाहते थे

अर्थशास्त्री बहुत कम अर्थशास्त्री

दिखना चाहते थे

इतिहासकार बहुत कम इतिहासकार

 

कई पत्रकार डरे रहते थे

कि उन्हें बस पत्रकार ही

न समझ लिया जाए

वे सब मसखरे दिखना चाहते थे

 

हर आदमी आईने के सामने खड़ा

अपने भीतर एक मसखरा

खोज रहा था

इस कोशिश में एक आदमी

अपने दोस्तों के ही नाम भूल गया

एक को तो अपने गांव का ही नाम याद नहीं रहा

 

बुद्धि और विवेक को खतरनाक

जीवाणुओं और विषाणुओं की तरह

देखा जाता था

जो भयानक बीमारियां पैदा कर सकते थे

इसलिए गंभीर लोगों को देखते ही

नाक पर रूमाल रख लेने का चलन था

 

एक दिन अज्ञान सिर के ऊपर बहने लगेगा

तब उबरने की कोई तकनीकए कोई तरीका किसी

को याद नहीं आएगा

तब भी मसखरेपन से बाज नहीं आएंगे कुछ लोग

एक विद्रूप हास्य गूंजेगा

फिर अंतहीन सन्नाटा छा जाएगा।

          ***

    महाबली का डर

वह नींद में कोड़े फटकारता है

और चिल्लाता है वैज्ञानिकोंए डॉक्टरों पर

.जल्दी शोध पूरा करोए हमें दवा चाहिए

टीका चाहिए इस बीमारी का

 

वह परेशान है

अपने देश में लाशों के लगते ढेर से नहीं

आकाश की बढ़ती नीलिमा से

नदियों के पारदर्शी होते पानी से

साफ और भारमुक्त होती हवा से

 

वह घबराया हुआ है कि

सड़कों पर बेफिक्र दौड़ रहे हैं हिरण

फुटपाथों पर धमाचौकड़ी मचा रहे ऊदबिलाव

संग्रहालय का निरीक्षण कर रही पेंग्विनें

 

समुद्र तट पर लौट आई हैं डॉल्फिनें

लौट आए हैं लहरों के राजहंस

एक शहर की जिंदगी में फिर से दाखिल हुआ एक पहाड़

जैसे तीरथ करके वापस आए हों कोई बुजर्गवार

 

एक गोरा आदमी बीमार काले आदमी के

आंसू पोंछ रहा है

एक मुसलमान हिंदू की अर्थी उठा रहा है

 

यह कौन सी दुनिया है

कहीं इसी में रम न जाए संसार

महाबली सोचता है

कहीं नीले आकाश के पक्ष में लोग

कल घर से निकलने से ही इनकार न कर दें

वे जुगनुओं के लिए रोज थोड़ी देर बत्तियां न गुल करने लगें

वे पेड़ों की जगह अपनी इच्छाओं पर कुल्हाड़ियां न चलाने लग जाएं

वे एक ही कमीज और पैंट में महीना न काटने लग जाएं

 

चिंतित है महाबली

कि कहीं विकास का पहिया थम न जाए

कहीं युद्ध बंद न हो जाएं

अलकायदा के लड़ाके हथियार छोड़कर

कहीं अफगानी क्रिकेटरों से क्रिकेट न सीखने लग जाएं

किम जोंग उन बाल मुंडवाकर किसी बौद्ध विहार में

ओम मणि पद्मे हुम के जाप में न लग जाएं

 

 वह डरा हुआ है

कि लोग कहीं उससे डरना बंद न कर दें

कहीं उसका नीला रक्त लाल न हो जाए!

            ***

संपर्कः संजय कुंदन, सी.301, जनसत्ता अपार्टमेंट, सेक्टर.9, वसुंधरा, गाजियाबाद.201012, मोबाइलः 9910257915, ईमेलःSanjaykundan2@gmail.com

पेन्टिंग: सन्दली वर्मा

सन्दली वर्मा

 

 

 

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग़ज़ल   जो अहले-ख़्वाब थे वो एक पल न सो पाए  भटकते ही  रहे शब् भर  ये  नींद  के साए  एक मासूम-सा चेहरा था, खो गया शायद हमें भी ज़ीस्त ने कितने नक़ाब  पहनाये  वो सुन न पाया अगरचे सदायें हमने दीं   न पाया  देख हमें  गरचे सामने आये  गुज़रना था उसे सो एक पल ठहर न सका  वो वक़्त था के मुसाफ़िर न हम समझ पाए    हमें न पूछिए मतलब है ज़िंदगी का क्या  सुलझ चुकी है जो गुत्थी तो कौन उलझाए  हमारी ज़ात पे आवारगी थी यूं क़ाबिज़  कहीं पे एक भी लम्हा न हम ठहर पाए बस एक  बात का 'कुंदन'बड़ा मलाल रहा  के पास बैठे रहे और न हम क़रीब  आये   ****************************

मो० आरिफ की कहानी-- नंगानाच

  नंगानाच                      रैगिंग के बारे में बस उड़ते-पुड़ते सुना था। ये कि सीनियर बहुत खिंचाई करते हैं, कपड़े उतरवाकर दौड़ाते हैं, जूते पॉलिश करवाते है, दुकानों से बीड़ी-सिगरेट मँगवाते हैं और अगर जूनियर होने की औकात से बाहर गये तो मुर्गा बना देते हैं, फर्शी सलाम लगवाते हैं, नही तो दो-चार लगा भी देते हैं। बस। पहली पहली बार जब डी.जे. हॉस्टल पहुँचे तो ये सब तो था ही, अलबत्ता कुछ और भी चैंकाने वाले तजुर्बे हुए-मसलन, सीनियर अगर पीड़ा पहुँचाते हैं तो प्रेम भी करते हैं। किसी संजीदा सीनियर की छाया मिल जाय तो रैगिंग क्या, हॉस्टल की हर बुराई से बच सकते हैं। वगैरह-वगैरह......।      एक पुराने खिलाड़ी ने समझाया था कि रैगिंग से बोल्डनेस आती है , और बोल्डनेस से सब कुछ। रैग होकर आदमी स्मार्ट हो जाता है। डर और हिचक की सच्ची मार है रैगिंग। रैगिंग से रैगिंग करने वाले और कराने वाले दोनों का फायदा होता है। धीरे-धीरे ही सही , रैगिंग के साथ बोल्डनेस बढ़ती रहती है। असल में सीनियरों को यही चिंता खाये रहती है कि सामने वाला बोल्ड क्यों नहीं है। पुराने खिलाड़ी ने आगे समझाया था कि अगर गाली-गलौज , डाँट-डपट से बचना

विक्रांत की कविताएँ

  विक्रांत की कविताएँ  विक्रांत 1 गहरा घुप्प गहरा कुआं जिसके ठीक नीचे बहती है एक धंसती - उखड़ती नदी जिसपे जमी हुई है त्रिभुजाकार नीली जलकुंभियाँ उसके पठारनुमा सफ़ेद गोलपत्तों के ठीक नीचे पड़ी हैं , सैंकड़ों पुरातनपंथी मानव - अस्थियाँ मृत्तक कबीलों का इतिहास जिसमें कोई लगाना नहीं चाहता डुबकी छू आता हूँ , उसका पृष्ठ जहाँ तैरती रहती है निषिद्धपरछाइयाँ प्रतिबिम्ब चित्र चरित्र आवाज़ें मानवीय अभिशाप ईश्वरीय दंड जिसके स्पर्शमात्र से स्वप्नदोषग्रस्त आहत विक्षिप्त खंडित घृणित अपने आपसे ही कहा नहीं जा सकता सुना नहीं जा सकता भूलाता हूँ , सब बिनस्वीकारे सोचता हूँ रैदास सा कि गंगा साथ देगी चुटकी बजा बदलता हूँ , दृष्टांत।     *** 2 मेरे दोनों हाथ अब घोंघा - कछुआ हैं पर मेरा मन अब भी सांप हृदय अब भी ऑक्टोपस आँखें अब भी गिद्ध। मेरुदंड में तरलता लिए मुँह सील करवा किसी मौनी जैन की तरह मैं लेटा हुआ हूँ लंबी - लंबी नुकीली , रेतीली घास के बीच एक चबूतरे पे पांव के पास रख भावों से तितर - बितर