सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अरुण शीतांश की कविताएँ

 


 

अरुण शीतांश


खूंटा

 

मन भी खूंटा की तरह है

जहां गड़ जाए

वहीं रहे

 

नज़र खूंटी या खूंटा नहीं है

 

मन है

 

हम खूंटे संग खेलते थे बचपन में

कई खूंटे पर कई 

बैल,गाय, घोड़े,बकरी, बछड़े,...!

 

अब खूंटा का जमावड़ा नहीं है

बस बचा है थोड़ा मेले में 

नहीं है जमाना खूंटे का

 

खूंटी में कमीज भी नहीं टंगी है अब

कमीज़ में शालीनता थी

वह शालनीता भी नहीं रही

और उखड़ कर फेंका गए कमीज की तरह

खूंटी और खूंटा भी

 

अब बाजार में शर्ट है

रंगीन और रंगीला

वहां खूंटा नहीं है

 

खूंटी से मां आराम से पिता के पॉकेट से निकाल लेती थी दो- चार रुपए

अब ए टी एम है

बैंक हैं

 

हमारी भाषा में भी खूंटे की ध्वनि गायब कर दी गई है

वाक्य से संवेदना

अक्षर से क+अ=क

 

हम रास्ते में 

और रात में खूंटे के बारे में सोच रहे हैं

और जा रहें हैं गांव

धीरे-धीरे

 

पास के पेड़ के निकट भैंसें और गायें  चर रहीं हैं

एक चरवाहे के संग

 

उस चरवाहे का खूंटा 

किसी ने चुरा लिया है

और रो रहा है फुका  फाड़कर

 

अब गांव में न जाकर चरवाहे के पास जा रहा रहा हूं

कबीर को झोले में लटकाए ।

                                    ***

एक छोटे किसान का पहिरोपना

 

बारिश हो रही है

कोरोना काल में 

और वैसा मौसम भी है

 

यह कविता बड़े खेतों के मालिक के लिए नहीं है

नहीं है होटलों में रहने वालों के लिए

 

एक किसान 

किसान और मजदूर के बारे में सोचता है

बीज से निकलते अंकुर के बारे में बोलता है

खेत, बधार और बीज के बारे में सोचता है

बाल बच्चों और पत्नी के बारे में चिंतित रहता है

 

झुंड में गीत नहीं गाए जा रहें हैं

मोबाइल बज रहा है

फ़ूहड़ गीत के साथ

वहां पीपल का वृक्ष भी नहीं है

जहां नाश्ता ले जाता था 

दस बजे

और कौए पीछा करते हुए 

ठोकरें मारते थे 

सर पर

शायद इसीलिए बाल भी झड़ गए

 

खेत बाल बनने जैसे हो जाते थे

केवाल,दोमट्ट,ललकीऔर बलूआही माटी से सने हाथ पैर और कपड़े से सोंधी खुशबू आज भी है पास

बिल्कुल पास

 

अब भी जाता हूं खेत 

लाठी लेकर नहीं

कोई हथियार के साथ

 

सांप, चूहे और काले कीड़े दिखाई नहीं देते

और देते भी हैं तो बहुत कम

 

बहुत कम दिखाई देते हैं 

कुत्ते 

गांव में कम हो गए हैं

 

और नहीं दिखाई देती है

किसी की डोली

या कोई कन्या 

लाल - लाल साड़ी ब्लाउज पहने गिरती- भहराती आ रही नईहर 

बड़े कगार पर पांव रखती

दूर से ही सुनाती थी पायल की आवाज़

और दिखाई देता था अलत्ता

और अंगुठे के पास एक बिंदु बड़ा - सा

अलत्ता लगे सांवले पांव कहां गए

कहां गई मेरे देश की बेटी 

हो सकता है-

बाप को साइकिल से ला रही हो कहीं दूर से ढो़कर।

भारत भी कोरोना का घर हो गया है न बहन!

 

ओह,खेतों के पास पाम्ही वाले लड़के भी नहीं दिखाई दे रहें हैं

 

खेतों का पानी आरी(मेंड़) के पास जब आ जाता तो लगता 

धान भर गया कोठी में

 

बहुत जिरह करने के बाद

उस समय कोटा से किरासन मिलता था

किरासनवाला अपने को जिलाधिकारी समझता था

चश्मा लगाकर

रौब में बातें करता था

हम वहां दुबके हुए डर से जाते किरासन तेल लेने 

बाबूजी हमीं को भेज देते थे वहां

 

बाबूजी चावल बेच मरकीन का कुरता खरीद लाते 

परासी बाजार से

 

अब तीस - पैंतीस साल बाद

बिंदी तक नहीं आती 

मां की

न नया लूगा‌ 

 

मेरी तबीयत अच्छी नहीं है

जैसे खेत की तबीयत

किसान और मजदूर की तबीयत बिगड़ रही है 

तो देश की तबीयत कैसी होगी

 

हे राम ?....

 

 

***

 

किताबों में  हैं मछलियां

 

सन्नाटे की सभा में

रुद्र वीणा की आवाज़

आ रही है जैसे 

               रजत - मीन किताबों में

गा रहीं हों 

कोई राग

 

आरा जैसे शहर  में 

सिलवर फिश की संख्या बढ़ गई है

यहाँ हो सकता है मृदभांड

कोई पुरातात्विक अवशेष

 मषाढ़ गांव की तरह

कोई जलकर बुझा हुआ  दीया 

 

दियारे की लड़कियों ने देखी है

सिलवर फिश

वहाँ से पैदा हो फैल गई हैं

ग्लोबल विलेज में

 

अब एक पुस्तक ताक में है पाठक के लिए

और एक पाठक ने ओढ़ ली है 

चादर

 

बाहर घिर आए हैं बादल

पानी टप- टप चू रहा है

 ह्र्दय पर

किताब पर

असंख्य कीड़ों पर 

 

रोज रात को आयेगी मछली

और खा जाएगी

सुन्दर अक्षर, शब्द और वाक्य

 

शीशा की पारदर्शी दीवाल पर

नज़र सबकी होगी

मछली पर नहीं होगी

 

किताबों पर नहीं होगी

 

एक दिन  वे दुनिया को चट कर जाएंगी 

और हमें भी

 

हम और वे दुनिया के खत्म होने वाले जीव हैं

किताबें खत्म  नहीं होंगी !

 

एक किताब मिली है आज

समय का गुलाब है उसमें

खुशबू के साथ

ठीक उसकी बगल में 

सिलवर फिश है

चाँदी की तरह चमकती हुई

 

और अपना इतिहास लिखती हुई...

                ***

संपर्क: अरुण शीतांश, संपादक- देशज, मणि भवन, संकट मोचन नगर,  आरा-802301, मो. 9431685589.

 

पेन्टिंग: सन्दली वर्मा 

सन्दली वर्मा 

 

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दिवाकर कुमार दिवाकर की कविताएँ

  दिवाकर कुमार दिवाकर सभी ज्वालामुखी फूटते नहीं हैं अपनी बड़ी वाली अंगुली से इशारा करते हुए एक बच्चे ने कहा- ( जो शायद अब गाइड बन गया था)   बाबूजी , वो पहाड़ देख रहे हैं न पहाड़ , वो पहाड़ नही है बस पहाड़ सा लगता है वो ज्वालामुखी है , ज्वालामुखी ज्वालामुखी तो समझते हैं न आप ? ज्वालामुखी , कि जिसके अंदर   बहुत गर्मी होती है एकदम मम्मी के चूल्हे की तरह   और इसके अंदर कुछ होता है लाल-लाल पिघलता हुआ कुछ पता है , ज्वालामुखी फूटता है तो क्या होता है ? राख! सब कुछ खत्म बच्चे ने फिर अंगुली से   इशारा करते हुए कहा- ' लेकिन वो वाला ज्वालामुखी नहीं फूटा उसमे अभी भी गर्माहट है और उसकी पिघलती हुई चीज़ ठंडी हो रही है , धीरे-धीरे '   अब बच्चे ने पैसे के लिए   अपना हाथ बढ़ाते हुए कहा- ' सभी नहीं फूटते हैं न कोई-कोई ज्वालामुखी ठंडा हो जाता है अंदर ही अंदर , धीरे-धीरे '   मैंने पैसे निकालने के लिए   अपनी अंगुलियाँ शर्ट की पॉकेट में डाला ' पॉकेट ' जो दिल के एकदम करीब थी मुझे एहसास हुआ कि- ...

आलम ख़ुर्शीद की ग़ज़लें

आलम ख़ुर्शीद               ग़ज़लें                 1 याद करते हो मुझे सूरज निकल जाने के बाद चाँद ने ये मुझ से पूछा रात ढल जाने के बाद मैं ज़मीं पर हूँ तो फिर क्यूँ देखता हूँ आसमाँ ये ख़्याल आया मुझे अक्सर फिसल जाने के बाद दोस्तों के साथ चलने में भी ख़तरे हैं हज़ार भूल जाता हूं हमेशा मैं संभल जाने के बाद अब ज़रा सा फ़ासला रख कर जलाता हूँ चराग़ तज्रबा   हाथ आया हाथ जल जाने के बाद एक ही मंज़िल पे जाते हैं यहाँ रस्ते तमाम भेद यह मुझ पर खुला रस्ता बदल जाने के बाद वहशते दिल को बियाबाँ से तअल्लुक   है अजीब कोई घर लौटा नहीं , घर से निकल जाने के बाद              ***               2 हम पंछी हैं जी बहलाने आया करते हैं अक्सर मेरे ख़्वाब मुझे समझाया करते हैं तुम क्यूँ उनकी याद में बैठे रोते रहते हो आने-जाने वाले , आते-जाते रहते है...

कमलेश की कहानी-- प्रेम अगिन में

  कमलेश            प्रेम अगिन में   टन-टन-टन। घंटी की आवाज से तंद्रा टूटी छोटन तिवारी की। बाप रे। शाम में मंदिर में आरती शुरू हो गई और उन्हें पता भी नहीं चला। तीन घंटे कैसे कट गये। अब तो दोनों जगह मार पड़ने की पूरी आशंका। गुरुजी पहले तो घर पर बतायेंगे कि छोटन तिवारी दोपहर के बाद मंदिर आये ही नहीं। मतलब घर पहुंचते ही बाबूजी का पहला सवाल- दोपहर के बाद मंदिर से कहां गायब हो गया ? इसके बाद जो भी हाथ में मिलेगा उससे जमकर थुराई। फिर कल जब वह मंदिर पहुंचेंगे तो गुरुजी कुटम्मस करेंगे। कोई बात नहीं। मार खायेंगे तो खायेंगे लेकिन आज का आनन्द हाथ से कैसे जाने देते। एक बजे वह यहां आये थे और शाम के चार बज गये। लेकिन लग यही रहा था कि वह थोड़ी ही देर पहले तो आये थे। वह तो मानो दूसरे ही लोक में थे। पंचायत भवन की खिड़की के उस पार का दृश्य देखने के लिए तो उन्होंने कितने दिन इंतजार किया। पूरे खरमास एक-एक दिन गिना। लगन आया तो लगा जैसे उनकी ही शादी होने वाली हो। इसे ऐसे ही कैसे छोड़ देते। पंचायत भवन में ही ठहरती है गांव आने वाली कोई भी बारात और इसी...