सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विक्रांत की कविताएँ

 

विक्रांत की कविताएँ 

विक्रांत

1

गहरा

घुप्प गहरा कुआं

जिसके ठीक नीचे बहती है

एक धंसती-उखड़ती नदी

जिसपे जमी हुई है

त्रिभुजाकार

नीली जलकुंभियाँ

उसके पठारनुमा

सफ़ेद गोलपत्तों के

ठीक नीचे

पड़ी हैं, सैंकड़ों पुरातनपंथी

मानव-अस्थियाँ

मृत्तक कबीलों का इतिहास

जिसमें कोई लगाना नहीं चाहता

डुबकी

छू आता हूँ, उसका पृष्ठ

जहाँ तैरती रहती है

निषिद्धपरछाइयाँ

प्रतिबिम्ब

चित्र

चरित्र

आवाज़ें

मानवीय अभिशाप

ईश्वरीय दंड

जिसके स्पर्शमात्र से

स्वप्नदोषग्रस्त

आहत

विक्षिप्त

खंडित

घृणित

अपने आपसे ही

कहा नहीं जा सकता

सुना नहीं जा सकता

भूलाता हूँ, सब

बिनस्वीकारे

सोचता हूँ

रैदास सा

कि गंगा साथ देगी

चुटकी बजा

बदलता हूँ, दृष्टांत।

    ***

2

मेरे दोनों हाथ

अब घोंघा-कछुआ हैं

पर मेरा मन

अब भी सांप

हृदय

अब भी ऑक्टोपस

आँखें

अब भी गिद्ध।

मेरुदंड में तरलता लिए

मुँह सील करवा

किसी मौनी जैन की तरह

मैं लेटा हुआ हूँ

लंबी-लंबी

नुकीली, रेतीली

घास के बीच

एक चबूतरे पे

पांव के पास रख

भावों से तितर-बितर

एक गोल्डफिश का जार

उसकी पवनरहितता से जख़्मी

पौराणिक मंत्र

बुदबुदाते हुए

अम्लीयता से धंसते हुए

खुद को तपाते हुए

देख रहा हूँ, रोज

सूरज का उदय

सूरज का विलय

मेरे हिस्से की

आग की

प्रफुल्लता का

कबका हो चुका है

देहावसान।

***

3

प्रकाश, परछाई,

प्रार्थना, स्थापना,

आग-पानी

जीवन-निर्जन

आदमी के लिए अहम क्या है?

आदमकद ईश्वर!

द्वैत-अद्वैत में

गिरता उठता

मैं एक प्लेटोनिक प्रेमी

सरफिरा नही,

बेवजह हूँ।

स्याह में सफेद

सफेद में स्याह देखता हूँ।

स्वयं में

हीन

ऋण

दीन-सा

आदमीयत में

बिन

लीन

अधीन-सा

असल में

घिन

तृण

झीन-सा

विलय हो रहा हूँ।

  ***

4

दिन का ढ़लना

रात का गुजरना

देहगंध

स्मृतियां

सम्मुख

विमुख

विरह

पीड़ा

आग-पानी

ज़हर

जिरह (कारण)

घुटने के बल बैठा

जोड़ रखे हैं, हाथ

 

प्रेम की सारी

उत्पीड़ित

आत्माएं

उभरती हैं

एक-एककर

फुसफुसाती है

पैदा करती है

बार-बार

पश्चाताप

अपराधबोध

रिझा, उलझा-सा

बेआराम

ढूंढता हूँ

चाय

कॉफ़ी

कोना

कंबल

 

फिर चुपके से

दुबके-दुबके

पूछता हूँ

चाहती क्या हो?

चुड़ैलें हंसती है

इशारा करती

आपुस की ओर

कि वो बुलाता है

तुम्हें

उसका मर्म

तुम-सा है

वही है व्याख्यान

उसे भी चाहिए "काप्पा" (पानी)

 

सो ले जाना होगा

अंगुलभर

पहाड़ों में

गुजरना होगा

काफी संभल के

गुजारनी होगी

काफी रातें

तभी वो लाएगा सर्दियां

मेरे लिये

इस बार

तुम्हें पता है कि

सर्दियां कारक हैं, बदलाव की।

      ***

5

दृष्टि भ्रम

ध्वनि भ्रम

छवि भ्रम

दूसरे आयाम से निकल

जब कभी स्थायी रूप लेती हैं

दफ़नायी हुई मलबे में से

मैं उन्हेंअपनी ऊँगलियों से

जाने को कहता हूं

मुझे पुरानी बातों से चिढ़ होती है

कोफ़्त

जबकि अकेले में

शांत बैठ, कल्पना के केंद्र से

सापेक्ष से जोड़ते हुए

यात्रात्मक होना

सम्मोहक है

(भ्रमात्मक भी)

जो नई छवियों को

कई प्रेतों को जन्म देती है

जिनसे मैं उदार रूप से

बारीक़ पतली रेखाओं के ऊपर

मानसिक संभोग करता हुआ

कितनी जगह

कितनी ही निषिद्धताएँ पार करता हूँ

और चरमोत्कर्ष पर

निष्कर्ष जान

नतीजे नही बदल पाना

या ख़ारिज

या अदृश्य

आदमबोध करवाता है।

या पौरुषत्व!

फिर मैं उत्पत्ति की ओर

झुककर देखता हूँ

और वो मुझे

अवगत कराते हुए

आयाम-दर-आयाम

स्थितियों की ओर ढकेल देती है

और मैं एक चादर लपेटे

कभी भयावह,

कभी दूषित,

कभी संतुष्ट,

कभी आनंदित

वस्तुस्थिति में लौटता हूँ।

      ***

6

उसकी बालियाँ

पहेलियाँ हैं;

और उसके बालों का जूड़ा,

रहस्यों का पिटारा!

उसकी बातों में गहराई है,

जो एकाकी में उपजी है।

मेरा अनुमान है कि

"मृत्यु का वरण"

उसने काफी पहले ही किया था,

जब वो स्त्रीदेह में आई थी।

उसकी हंसी में जो बिखराव है,

वो इशारा करती हैं;

बीती हुई त्रासदियां!

पर अब भी ख़ुद को समेटे हुए

बुझे हुए चेहरे के साथ

नंगे पांव

कोई मंशालिए!

अनुवांशिक रूप से

सभ्यताओं में छले जाने के बावजूद;

आधिपत्य से

वो टेबल पे मेरे सामने बैठी हुई;

उम्मीद करती है, एक अदद आदमी।

या, कोई पिकासो!

वैसे मैं वो आदमी नहीं हूँ।

जो दूब-सा,

कोमल और मुलायम है;

जिसपे ओस की बूंदें गिरी हैं।

मैं तो बलुआही बबूल-सा,

छिछला, सूखा हुआ कांटा हूँ।

जिसने कितनी बार ही

नदी को सूखते-उफनते देखा है;

जो बस इतना कह सकता है

कि तुम थोड़ी देर के लिए ही सही;

ख़ुद को ढीला छोड़,

मानसिक अपंगता को भूल जाओ।

तुम दशाओं द्वारा नक्काशित

एक अनूठी रचना हो;

पिकासो की प्रेयसियों की कृति से भी अनूठी।

          ***

सम्पर्क: विक्रांत, मो. 9905068028, ई-मेल-vikrant.chhauhan@gmail.com

पेन्टिंग: सन्दली वर्मा  

सन्दली वर्मा  

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दिवाकर कुमार दिवाकर की कविताएँ

  दिवाकर कुमार दिवाकर सभी ज्वालामुखी फूटते नहीं हैं अपनी बड़ी वाली अंगुली से इशारा करते हुए एक बच्चे ने कहा- ( जो शायद अब गाइड बन गया था)   बाबूजी , वो पहाड़ देख रहे हैं न पहाड़ , वो पहाड़ नही है बस पहाड़ सा लगता है वो ज्वालामुखी है , ज्वालामुखी ज्वालामुखी तो समझते हैं न आप ? ज्वालामुखी , कि जिसके अंदर   बहुत गर्मी होती है एकदम मम्मी के चूल्हे की तरह   और इसके अंदर कुछ होता है लाल-लाल पिघलता हुआ कुछ पता है , ज्वालामुखी फूटता है तो क्या होता है ? राख! सब कुछ खत्म बच्चे ने फिर अंगुली से   इशारा करते हुए कहा- ' लेकिन वो वाला ज्वालामुखी नहीं फूटा उसमे अभी भी गर्माहट है और उसकी पिघलती हुई चीज़ ठंडी हो रही है , धीरे-धीरे '   अब बच्चे ने पैसे के लिए   अपना हाथ बढ़ाते हुए कहा- ' सभी नहीं फूटते हैं न कोई-कोई ज्वालामुखी ठंडा हो जाता है अंदर ही अंदर , धीरे-धीरे '   मैंने पैसे निकालने के लिए   अपनी अंगुलियाँ शर्ट की पॉकेट में डाला ' पॉकेट ' जो दिल के एकदम करीब थी मुझे एहसास हुआ कि- ...

आलम ख़ुर्शीद की ग़ज़लें

आलम ख़ुर्शीद               ग़ज़लें                 1 याद करते हो मुझे सूरज निकल जाने के बाद चाँद ने ये मुझ से पूछा रात ढल जाने के बाद मैं ज़मीं पर हूँ तो फिर क्यूँ देखता हूँ आसमाँ ये ख़्याल आया मुझे अक्सर फिसल जाने के बाद दोस्तों के साथ चलने में भी ख़तरे हैं हज़ार भूल जाता हूं हमेशा मैं संभल जाने के बाद अब ज़रा सा फ़ासला रख कर जलाता हूँ चराग़ तज्रबा   हाथ आया हाथ जल जाने के बाद एक ही मंज़िल पे जाते हैं यहाँ रस्ते तमाम भेद यह मुझ पर खुला रस्ता बदल जाने के बाद वहशते दिल को बियाबाँ से तअल्लुक   है अजीब कोई घर लौटा नहीं , घर से निकल जाने के बाद              ***               2 हम पंछी हैं जी बहलाने आया करते हैं अक्सर मेरे ख़्वाब मुझे समझाया करते हैं तुम क्यूँ उनकी याद में बैठे रोते रहते हो आने-जाने वाले , आते-जाते रहते है...

कमलेश की कहानी-- प्रेम अगिन में

  कमलेश            प्रेम अगिन में   टन-टन-टन। घंटी की आवाज से तंद्रा टूटी छोटन तिवारी की। बाप रे। शाम में मंदिर में आरती शुरू हो गई और उन्हें पता भी नहीं चला। तीन घंटे कैसे कट गये। अब तो दोनों जगह मार पड़ने की पूरी आशंका। गुरुजी पहले तो घर पर बतायेंगे कि छोटन तिवारी दोपहर के बाद मंदिर आये ही नहीं। मतलब घर पहुंचते ही बाबूजी का पहला सवाल- दोपहर के बाद मंदिर से कहां गायब हो गया ? इसके बाद जो भी हाथ में मिलेगा उससे जमकर थुराई। फिर कल जब वह मंदिर पहुंचेंगे तो गुरुजी कुटम्मस करेंगे। कोई बात नहीं। मार खायेंगे तो खायेंगे लेकिन आज का आनन्द हाथ से कैसे जाने देते। एक बजे वह यहां आये थे और शाम के चार बज गये। लेकिन लग यही रहा था कि वह थोड़ी ही देर पहले तो आये थे। वह तो मानो दूसरे ही लोक में थे। पंचायत भवन की खिड़की के उस पार का दृश्य देखने के लिए तो उन्होंने कितने दिन इंतजार किया। पूरे खरमास एक-एक दिन गिना। लगन आया तो लगा जैसे उनकी ही शादी होने वाली हो। इसे ऐसे ही कैसे छोड़ देते। पंचायत भवन में ही ठहरती है गांव आने वाली कोई भी बारात और इसी...